Duration 13:50

Cement dealership benefit | Process to take cement dealership | सीमेंट की एजेंसी (डीलरशिप) कैसे ले

107 808 watched
0
2.5 K
Published 7 Oct 2020

How to Start Cement Dealership? | Complete process to take cement agency | सीमेंट की फ्रैंचाइज़ी/एजेंसी कैसे लें ? Benefit to take cement agency. Cement Dealership जी हाँ दोस्तों जैसा की आप लोगों ने एक वाक्य सुना होगा मानव की प्राथमिक आवश्यकता होती है रोटी,कपड़ा और मकान। मानव की प्राथमिक जरूरतों में खाने के लिए भोजन, पहनने के लिए वस्त्र के बाद तीसरी आवश्यकता घर की होती है। घर शब्द का नाम आते ही एक शब्द याद आता है सीमेंट। जिसके बगैर पक्के घर की कल्पना करना भी व्यर्थ है सीमेंट एक ऐसा पदार्थ है जिसको बालू के साथ मिलाकर ईंट से ईंट जोड़ा जाता है जिससे बड़े-बड़े भवनों का निर्माण किया जाता है। अब दिन प्रतिदिन जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ रही है लोग अच्छे-अच्छे मकानों में रहना चाहते हैं और अपना मनपसंद मकान बनवा रहे हैं, फलस्वरूप सीमेंट की मांग दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है ऐसे में अगर आप बड़ी पूँजी के अभाव में सीमेंट की फैक्ट्री नहीं लगा सकते हैं परन्तु कम पूँजी में ही Cement Ki Franchise जरूर ले सकते हैं और बढ़िया आमदनी कमा सकते हैं। आजकल सीमेंट उद्योग से जुड़ी कई फैक्ट्रियां हैं जैसे एसीसी, अम्बुजा, जेपी, अल्ट्राटेक, बांगर सीमेंट, बिरला सम्राट, श्री जंग रोधक सीमेंट आदि। अब इनमे से किसी एक को चुनकर सीमेंट की एजेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Cement Dealership कैसे लें इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ जिसे आप पढ़कर अपना बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं और अपना जीवन सफल बना सकते हैं। फ्रैंचाइज़ी या एजेंसी है क्या ?(What is cement dealership/franchise) जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनीज हैं वें अपने प्रोडक्ट की बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए वह देश के विभिन्न भागों तक अपनी पहुँच बढाने के लिए अपना ब्रांच open करवाती हैं और अपने प्रोडक्ट को बेंचने के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को प्राधिकृत करती हैं जो उनकी पात्रता की शर्तों को पूरा करता हो इसे ही फ्रैंचाइज़ी या एजेंसी कहते हैं इसी प्रकार आप भी किसी सीमेंट कंपनी का फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं। फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सर्वप्रथम क्या करें ?(How to start cement agency) जब आप किसी सीमेंट कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं तो आपको अपने एरिया में सर्वे के जरिये पता करना होगा की लोग किस सीमेंट को ज्यादा खरीदते हैं, कौन सी कंपनी में विश्वास रखते हैं, किस कंपनी की सीमेंट ज्यादा बिकेगी आदि प्रश्नों के उत्तर ढूढ़ने की कोशिश कीजिए, तत्पश्चात आपको अनुभव हो जायेगा की किस कंपनी की एजेंसी लेने में फायदा है इस प्रकार आप निर्णय लेने में सक्षम होंगे और आपका व्यापार दिन रात ग्रो करेगा। #cementdealership #Cementagency #cementprofitmargin #cementplant #cementagency

Category

Show more

Comments - 78